नदी जल विवाद

कल्लानाई बांध /ग्रैंड एनिकट का निर्माण दूसरी शताब्दी में चोल राजा करिकलन ने करवाया था। इसका निर्माण सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण के मकसद से किया गया था, ताकि खड़ी फसलों और आसपास के निवासियों पर कोई प्रभाव न पड़े। अंग्रेजों ने भी कावेरी नदी पर बने इस बांध की क्षमता बढ़ाने और इसको मजबूती प्रदान करने के लिए कई जतन किए। सर आर्थर काटन ने सहायक नदी कोलरून पर लोअर एनिकट का निर्माण कराया, जो दूसरी शताब्दी के कल्लानाई ग्रैंड एनिकट बांध की प्रतिकृति था।